Haryana Crime News: हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि महिला ने गला काट कर और सिर में चोट मार कर अपने पति की हत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला श्यामाजी कॉम्प्लेक्स के साथ वाली गली का है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय भानु प्रताप के रूप में हुई है। वह ढ़ाबे पर काम करता था। हालांकि, हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।
















