Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुग्राम के एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा किया । कई समय तक पुलिस व परिजनों ने बीच विवाद हुआ। मृतक की 21 अप्रैल को शादी हुई थी।
जानिए क्या है मामला: जितेंद्र के चाचा रमेश ने बताया कि जितेंद्र की पित्त की थैली में पथरी थी। कई दिनों से उसके पेट में दर्द हो रहा था। 13 मई की शाम को जितेंद्र को रेवाड़ी शहर के निर्मल अस्पताल में भर्ती कराया गया।Haryana crime
अस्पताल के डॉक्टरों ने कुछ जांच कराई। इसमें पता चला कि जितेंद्र की नस ब्लॉक है। डाॅक्टरों ने कहा कि पहले उसका ऑपरेशन करना होगा। ब्लॉक नस का आपरेशन दूसरे अस्पताल में होगा। इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों की सलाह पर अनुमति दे दी।
रमेश ने बताया कि दूसरे अस्पताल में पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने पहले जितेंद्र की रिपोर्ट देखी। फिर कुछ और जांच कराई। इसके बाद जितेंद्र का तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। इसके बाद जितेंद्र को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बताया गया कि कुछ देर में जितेंद्र को होश आ जाएगा।Haryana crime
करीब दो घंटे बाद भी जितेंद्र को होश नहीं आया। परिजनों ने सवाल किया तो चिकित्सकों ने उसे पुराने अस्पताल के लिए ही रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर पहले वाले अस्पताल में पहुंचे तथा यहां पर चिकित्सकों ने जितेंद्र को भर्ती कर लिया।लेकिन यहां पर भी जितेंद्र को होश नहीं आया कुछ देर बार डॉक्टर ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।Haryana crime
21 अप्रैल को हुई थी जितेंद्र की शादी: बता दे कि जितेंद्र एक कैब कंपनी में कार्य करता था। उसकी शादी 21 अप्रैल 2025 को शादी हुई थी। Haryana crime
















