Haryana crime: रेवाड़ी में वाहन चोरियों पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोर हरियाणा के रेवाड़ी में कस्बा कोसली से दुल्हे के पिता की टाटा सफारी चोरी करे लगए । पिता अपनी गाड़ी को बेटे की बारात में लेकर आए थे तथा गाड़ी शादी समारोह स्थल की पार्किंग में खडी की थी।
थाना पुलिस ने बताया कि कोसली क्षेत्र के फतेहगढ़ के रहने वाले अशोक कुमार अपने बेटे की बारात लेकर गांव झाड़ौदा गए थे। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी कार को शादी समारोह स्थल के पास बनी पर्किंग में खडी की थी। । शादी समारोह के बाद सुबह करीब 5 बजे जब वे वापस जाने लगे, तो कार वहां से गायब मिली। Haryana crime
कैमरे के कैद हुए फुटेज: अशोक ने इस मामले की शिकायत कोसली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने का चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया गया है । सीसीटीवी में चोर की फुटेज कैद हो गई है।

















