मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana crime: चोरी के ट्रक बेचते, दो बदमाश काबू, तीन ट्रक बरामद

On: December 24, 2021 12:01 PM
Follow Us:

हरियाणा: हिसार में ट्रक चोरी करके राजस्थान मे बेचने की फिराक में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान नूंह वासी इरफान व राजस्थान के कोटा वासी ताहिर के रूप मे हुई है। पुलिस ने उनके पपास से चोरी के तीन ट्रक भी बरामद किए हैं।

https://www.best24news.com/?p=25643
मोबाइल ट्रेसिंग से पकड़ में आए आरोपी:
पुलिस ने इस मामले को ट्रेस करने के लिए साइबर टीम की मदद ली थी। दाहिमा गांव में चोरी हुए ट्रक के बाद साइबर टीम ने उस एरिया में एक्टिव मोबाइल को ट्रेस किया था। उस दौरान संदिग्ध मिले मोबाइल नंबर को लगातार ट्रेस किया जा रहा था, उसी के बाद दोनों आरोपी ताहिर व इरफान को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी एसआई सतबीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पेशेवर चोर हैं। इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की कई वारदात को अंजाम दिया है। चुराए हुए ट्रकों के फर्जी कागजात तैयार करके आगे बेचना इनका धंधा है। बरामद तीनों ट्रकों के भी नकली कागजात तैयार करवा रखे थे।

नारनौल जेल रिश्वत कांड: जेल सुपरिटेंडेट की गिरफ्तारी में चूक, विजिलेंस के इंस्पेक्टर सस्पेंड


पार्टस निकाल बेचते थे:
आरोपी चुराए हुए ट्रकों को खोलकर उनके पार्ट अलग करते थे और फिर उनके इंजन नंबर बदलकर आगे बेचते थे। इन ट्रक को भी राजस्थान के कोटा व गुजरात के अहमदाबाद में बेचने की तैयारी थी, उससे पहले ही पुलिस ने इनको दबोच लिया। बरामद तीनों ट्रक भिवानी के खानक एरिया से चोरी किए हुए हैं। जिनकों बरामद कर​ लिया है।

यह भी पढ़ें  IGL: हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर खुलेगा IGL CNG Pump, MD कमल किशोर करेगे शुभारंभ

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now