Haryana : हरियाणा में गांव ही नहीं शहरों में भी बडी संख्या बेसहारा पशु घूम रहे है। हरियाणा में गांवो में अब जल्द ही Cowshed स्थापित की जाएगी।
15 से 29 फरवरी तक चलेगा अभियान
सड़क पर घूम रहे बेसहारा गौवंशों को गौशाला पहुंचाने के लिए हरियाणा (Haryana) में विशेष अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान इसी माह 15 फरवरी से 29 फरवरी तक चलाया जाऐगा।
60 से 70 हजार पशु घूम रहे सडकों पर
एक सवेंं के अनुसार हरियाणा में करीब 60 से हजार पशु सडको पर घूम रहे है। हालांकि यह संख्या पहले इससे ज्यादा थी, लेकिन कई जगह अब गौशालो मे काफी पशुओं को रखा हुआ है।
Farmers Movement -2 के चलते हरियाणा रोडवेज को बडा झटका ?
फरवरी में चलाए जा रहे अभियान के चलते अब इन बेसहारा पशुओं को नजदीकी गौशाला में पहुंचाया जायेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिये।
इन गांवो मे बनेगी गोशाला
सीएम मनेाहर लाल ने बताया कि कई गांवों से प्रस्ताव आए हुए है। जिन गांवो में 10 एकड से जयादा जमीन पंचायत देगी, वहां पर गोशाला बनाई जाएगी। टीन आए हुर्ए प्रस्तावो की डिटैल्स जुटाई जा रही है ताकि गोशाला Cowshed बनाने के लिए गांवो के नाम तय किए जा सके।