Corona News update: 24 घंटे में आए कोरोना के 27 हजार से अधिक मामले, ओमिक्रॉन भी 1525 के पारसब्जी मंडी, अनाज मंडी, सार्वजनिक परिवहन, पार्क, धार्मिक स्थल, रेस्त्रां, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन की दुकान, मॉल, शराब की दुकान, शॉपिंग परिसर, सिनेमाघरों, अहाता, स्थानीय बाजार, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम, सरकारी दफ्तरों, उपक्रमों व बैंक इत्यादि में दोनों डोज वाले ही जा सकेंगे। ट्रक व ऑटो रिक्शा में भी दोनों टीका लगवा चुके लोग ही आवागमन कर सकेंगे। अंतिम संस्कार में 50 व शादी में 100 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। नो मास्क, नो सर्विस सख्ती से लागू करनी होगी। आदेश का उल्लंघन व्यक्तिगत रूप से करने पर 500 व संस्थान के तौर पर किया तो 5000 जुर्माना लगेगा। जुर्माना नहीं देने पर धारा-188 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।
Rewari news: श्रीराम भाउ बगाडे महाराज का रेवाडी में किया स्वागतआदेश सुबह 5 बजे से 12 जनवरी सुबह 5 बजे तक लागू होंगे एनजीओ व शहरी स्थानीय निकायों को लोगों में मास्क वितरण करते हुए कोरोना गाइडलाइन का दृढ़ता से पालन करना होगा। प्रतिदिन पॉजिटिव केसों के आधार पर ग्रुप ए जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में कुछ और भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे किसी बाहरी व्यक्ति अथवा दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन पांच ज़िलों में सभी एंटरटेनमेंट पार्क और बिज़नेस टू बिज़नेस प्रदर्शनियों पर भी प्रतिबंध हरियाणा में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। शनिवार को कुल 552 नए मामले मिले हैं, जो पिछले 10 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक केस हैं। इनमें गुरुग्राम में 298 और फरीदाबाद में 107 मरीज मिले हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन का नया कोई केस सामने नहीं आया है। कुल 63 केसों में से 40 को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि अभी 23 केस एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना के कुल एक्टिव केस 1907 हैं और इनमें से 1216 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
Haryana Covid update: दीपेंद्र हुड्डा भी कोरोना की चपेट में; कोविड का आंकडा पहुंचा 552, गुरूग्राम में सबसे ज्यादानए केसों की संख्या बढ़ने से संक्रमण दर भी बढ़ गई है। पहले सप्ताह पहले संक्रमण दर 1 प्रतिशत से नीचे चल रही थी, लेकिन अब यह 1.39 प्रतिशत रोजाना पहुंच गई है। कुल संक्रमण दर 5.30 फीसदी हो गई है। रिकवरी दर 98.45 प्रतिशत पहुंच गई है। मई माह में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर जाने के बाद जून में केस कम होने लगे थे। लेकिन अब फिर से नए केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पहले भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिक केसों के बाद अन्य शहरों में तेजी से संक्रमण फैला था।
यह भी पढ़े:- Good News: दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानिए कहां कहां बनेगे स्टेशन
Haryana Crime News: भिवानी खनन हादसा: पूर्व सीएम हुड्डा बोले-खनन में 5 करोड़ का घोटाला, किरण बोली-पीड़ितों को तुरंत मुआवजा मिलेबढ़ रहे मामले: एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ साथ हरियाणा के जीटी बेल्ट के जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुग्राम 298, फरीदाबाद 107, अंबाला 32, सोनीपत 31, पंचकूला 26, रोहतक 12, पानीपत-झज्जर 7-7, करनाल-कुरुक्षेत्र 6-6, यमुनानगर 5, नूंह 4, हिसार 3, चरखी दादरी 2, जींद-कैथल-पलवल-भिवानी-सिरसा में 1-1 नये केस मिले हैं। महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में कोई नया केस नहीं मिला है। टीकाकरण पर जोर अब तक प्रदेश में कुल 3.45 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। शनिवार को 67468 ने पहली और 118199 ने कोरोना की दूसरी खुराक ली। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द प्रदेश की पात्र आबादी को टीकाकरण से कवर किया जा सके। एनएचएम के एमडी प्रभजोत सिंह ने कहा कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग तमाम प्रयास रहा है।