मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हर गांव में खुलेगे सीएम पैक्स, घर बैठे 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

On: January 3, 2025 9:08 PM
Follow Us:

प्रथम चरण में मार्च माह तक 500 गांवो शुरू होगा सीएम पैक्स
Haryana:  किसानो की सेवा व सुविधा के लिए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) का नाम तो सभी ने सुना होगा। लेकिन अब हरियाणा में सीएम पैक्स शुरू होने जा रहे है। हरियाणा के हर गांव में सीएम पैक्स बनाए जाएगी, इतना ही नहीं पहले चरण में 500 गांवो सीएम पैक्स बनेगे।

जानिए क्या है सीएम पैक्स: बता दे कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की सोच और योजना के अनुरूप नायब सैनी सरकार ने हरियाणा की सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में नए कदम बढ़ा दिए हैं। इसी योजना के चलते गांव में सीएम-पैक्स (कम्प्रीहेंसिव मल्टी पर्पज एक्टिविटी को-ऑपरेटिव सोसायटी) खोली जाएंगी।Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana ITI Modernization: ITI करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, अब नौकरी के लिए नहीं पडेगा भटकना

क्या होगा इनका काम: बता दे कि सीएम पैक्स का काम व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने का होगा, जिससे सहकारिता आंदोलन को संबल मिलेगा।

पहले चरण मे इतने गांवों में खुलेगे: बता दे हरियाणा में सीएम पैक्स को लेकर कार्य शुरू हो गया है। हरियाणा में पहले चरण में राज्य के 500 गांवों में सीएम पैक्स खोली जाएंगी। सबसे अहम बात यह हे इस गांवो में 31 मार्च तक ये योजना शु्रू कर दी जाएगी।

हर गांव में सीएम पैक्स खोलेगी सरकार: बता दे ये सीएम पैक्स कंपनियों की तरह काम करेंगे। सीएम पैक्स के जितने भी सदस्य होंगे, उन्हें लाभांश में हिस्सेदारी दी जाएगी। सरकार से ये फेसल लिया है जिन गांवों में​ फिलहाल पैक्स काम कर रहे हैं, वहां पर सीएम पैक्स नहीं बनाए जाएंगे। बता दे हरियाणा में 6742 गांव हैं और हर गांव में सीएम पैक्स खोले जाऐगें।Haryana

यह भी पढ़ें  Kisan Mandhan Yojana: किसानों के लिए शुरू हुई पीएम किसान मानधन योजना! हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

बता दे कि कि सीएम पैक्स की शुरुआत पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों और गैर कृषि कार्य में लगे लोगों के सहयोग से खुलेंगी। इनमें कम से कम 11 और अधिकतम कितने भी सदस्य हो सकेंगे।Haryana

इस योजना के लिए सदस्यता राशिी मात्र एक हजार रुपये ही है। यह राशि रिफंडेबल है। सीएम पैक्स राज्य में पेट्रोल पंप, अनाज के गोदाम बनाने, गांवों में फसल खरीदकर इन गोदामों में स्टोर करने, उचित समय आने पर उस फसल को लाभ पर बेचने, खाद्य वस्तुएं बनाने और कुटीर उद्योग लगाने का काम करेंगे। इन कार्यों को करते हुए सीएम पैक्स का जो भी लाभ होगा, उसमें सदस्यों की हिस्सेदारी रहेगी।Haryana

यह भी पढ़ें  Railway News: सावधान: ह​रियाणा से गुजरने वाली इन ट्रेनो के बदले रूट, यहां पढे अपडेट

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now