Haryana: CID फैल: सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर की वीडियो वारयल होते ही रची गई थी उग्रवाद की पटकथा

NUH 5

पुलिस प्रशासन सक्रिय होता तो नहीं होता नूंह में इनका बडा उग्रवाद
Haryana News, Best24News :  हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हुई हिंसा और बवाल का संकेत पहले ही मिल चुका था। गुप्तचर विभाग की नाकाबी के चले ये उत्पात हुआ। जबकि हरियाणा के नूंह में हिंसा की आग एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सुलगने लगी थी।Haryana: कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं, उत्पात रूकवाने में सरकार नाकाम: डा राजपाल यादव

प्रशासन ने नहीं लिया गंभीर: सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के मुस्लिम युवकों जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांटेड मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर कहा कि वह नूंह यात्रा में शामिल होगा। जिसे पुलिस और दूसरे पक्ष के लिए चैलेंज माना गया। इसी लिए ये उत्पात बढता ही चला गया।NUH 4

नूंह में 02 अगस्त तक कर्फ्यू

सुरक्षा को लेकर नूंह में 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।

राजस्थान और यूपी में भी अलर्ट
हरियाणा की हिंसा का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ा है। राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Nuh Voilence: उपद्रव फैलाने वालों पर 44 FIR , 80 को लिया हिरासत में, उपद्रव को लेकर सीएम हरियाणा ने दिया ये जबाब
सीमाएं सील, अलर्ट जारी

यूपी से हरियाणा को जोड़ने वाली मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। साथ ही मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत हरियाणा से सटे यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

NUH 2

मृतक के आश्रितो केा मिलेंगे 57-57 लाख
नूंह में हुए उत्पात से पांच लोगो की मोत हो गई है। जिनमें तीन लोगो की पहचान ही नहीं हो पाई है। हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि नूंह दंगों में जान गंवाने वाले होमगार्ड नीरज और गुरसेवक सिंह के आश्रितों को 57-57 लाख रुपए दिए जाएंगे।Rewari: महेश्वरी के केशव भारद्वाज ने जेआरएफ किया उर्तीण

 

कॉलेज संस्थान बदं, परीक्षा केंसिल: नूंह में हुए उत्पात को लेकर रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ समेत 8 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। नूंह में 10वीं, 12वीं की 1 और 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।