मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Chunav 2024: मतदान मेंं हंगामा, इस जिलों में चले लात घुसे, नूंह में पथराव, पानीपत में चले चाकू, जानिए फिर क्या हुआ

On: October 5, 2024 7:34 PM
Follow Us:

रेवाडी में शांति पर्वूक हुआ मतदान, कोसली में मतदान सबसे ज्यादा

Haryana Chunav 2024: हरियाण में शनिवार को 90 सीटों पर मतदान प्रकिया खत्म हो गई है। हरियाण में सुबह मतदान प्रकिया धीमी रही। हालाकि लगभग 14 जिले में शांति पूर्वक मतदान हुआ, लेकिन हरियाणा के महेद्रगढ, जींद व हिसार में मतदान को लेकर काफी झडपे हुई जबकि नूंह में पथराव व पानीपत में चाकू चले।

पानीपत में चले चाकू

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच पानीपत की इसराना हल्के के गांव नोहरा में चुनावी बूथ पर चाकू चल गए। भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच चुनाव को लेकर झगड़ा हो गया। मामला इतन बढ गया कि समर्थको ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।

यह भी पढ़ें  Bhiwadi loot Live Video: ज्वेलर की दुकान में डकैती, लाइव VIDEO आया सामने, जिसने देखा तो दंग रह गया

बीजेपी समर्थक सोनू नाम के युवक के पेट मे चाकू लगे है, इतना ही नहीं उसके हाथ में काफी चोट आई है। सोनू को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

CHAKU 1

नूंह में पथराव
जिसका डर था वही हुआ। हरियाणा के नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा के गांव ख्वाजाकलां में कार्यकर्ताओं झडप हो गई। कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में जमकर हाथापाई। पुलिस में पहुंचकर मोर्चा संभाला।

इतना ही हननीं पुनहाना विधानसभा के ही गुलालता गांव में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थक आपस में भिड़े गए। विवाद इतना बढ गया कि जमकर पथराव किया। काफी समय माहोल बिगडा रहा। बाद मे पुलिस ने आकर मामले का शांत करवाया।

यह भी पढ़ें  SBI, PNB, HDFC बैंक के धारकों को लगा बड़ा झटका! बैंक ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

MARPEET

हिसार मेंं चले लात घुसे
हरियाण में भले 18 जिलों में शांति पूर्वक चुनाव हो गए हो, लेकिन हिसार के गांव खांडा खेड़ी में जमकर लात घुसे चले। पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा कैंडिडेट कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ समर्थकों मेंं पहले तो वोटिंग को लेकर बहस हो गई।​ फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले। मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।

महेंद्रगढ में भीडे कार्यकर्ता
महेंद्रगढ़ जिला के नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में मतदान के दौरान कार्यकर्ताओ मेंं झडप हो गई। सुबह सुबह ही कांग्रेस और BJP वर्करों पहले तो बहस हुई बस फिर कुछ ही देर में यहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। BJP का आरोप है कि कांग्रेस कैंडिडेट मंजू चौधरी के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की, इसी लिए इनको सबक सिखाया गया है।

यह भी पढ़ें  Baba Roopadas Mandir: डूंगरवास में दो दिवसीय खेद कूद प्रतियोगिता 7 से

जींद में बूथ कैप्चरिंग 
मामला यहां भी शांत नहीं रहा। जींद के जुलाना में अकालगढ़ गांव के बूथ नंबर एक को कैप्चरिंग करने की मामला सामने आया। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now