Haryana: हरियाणा में चोकीदारो को मिलेगा अब इतना वेतन

CM HARYANA 1

Haryana Gramin Chowkidaar News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण चौकीदारों को रक्षाबंधन पर दिया नया व बेहतरीन तोहफा दिया। घोषण होते ही चोकीदारो ने खुशी से जश्न मनाया जा रहा है।सावधान! कबूतरबाजों से बचने के लिए यहां करें कॉल

बता दे कि अपनी कुछ मांगो को लेकरराज्य भर से आए ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की मुलाक़ात की थी। चौकीदारो पर मांगो पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषण कर दी है।

  •  चौकीदारों का मानदेय बढाकर 11200
  •  वर्दी भत्ता बढाकर 4000 किया
  •  सेवानिवृति पर मिलेंगे एकमुश्त 2 लाख
    4 हर 5 साल बाद साईकिल
  • 6 हर साल 1000 रुपए लाठी एवं बैट्री के लिए
  • 12 प्रतिशत ईपीएफ

जंतर मंतर पर किया था कूच

CM  राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी की मध्यस्थता के चलते हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके निवास पर बातचीत हुई। इन चौकीदारों ने अपनी करीब एक दर्जन मांगों को लेकर नई दिल्ली में जंतर मंतर पर कूच किया थाIHaryana: नारनौल के गांव मोहनपुर में बुजुर्ग पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

 

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को इन ग्रामीण चौकीदारों से वार्ता करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। कृष्ण बेदी पहले भी मिर्चपुर कांड और जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान आंदोलनों को खत्म कराने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।