Haryana CET: हरियाणा में लगभग 17 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इनमें ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए 26-27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की गई थी। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है। उम्मीदवार 24 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक दस्तावेजों में त्रुटियों को सुधार सकते हैं।
परीक्षा के दौरान सरल पोर्टल की तकनीकी खामियों की वजह से कई युवाओं के कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं बन पाए थे। आयोग ने कहा कि इन उम्मीदवारों को रिजल्ट आने से पहले अपनी श्रेणी सुधारने का अवसर मिलेगा। केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 14 जून या उससे पहले केटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था।
करेक्शन पोर्टल पर आवेदन
HSSC के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को ओबीसी, ओएससी, डीएससी आदि जाति प्रमाण पत्र जमा कराने में परेशानी आई थी, उन्हें श्रेणी सुधार का एक मौका मिलेगा। कोर्ट के आदेशों के मुताबिक, जो अभ्यर्थी उस समय प्रमाणपत्र अपलोड नहीं कर पाए थे, वे अब करेक्शन पोर्टल पर जाकर अपनी श्रेणी ठीक करवा सकते हैं।
प्रमाण पत्र और आवेदन की प्रक्रिया
करेक्शन पोर्टल पर आवेदन करते समय प्रमाण पत्र की तारीख दिखाई जाएगी। उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया है कि वे सही और अपलोड योग्य दस्तावेज सुनिश्चित करें ताकि उनकी श्रेणी सुधार प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो सके।
इस सुधार प्रक्रिया के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इससे सभी योग्य अभ्यर्थियों को न्यायसंगत अवसर मिलेगा और हरियाणा में ग्रुप सी पदों की भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी की जा सकेगी।

















