मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana CET Exam: हरियाणा में सीईटी एग्जाम सेंटरों पर लगेंगे CCTV और जैमर, आदेश जारी

On: July 23, 2025 8:18 AM
Follow Us:
Haryana CET Exam: CCTV and jammers will be installed at CET exam centers in Haryana, order issued

Haryana CET Exam: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-C के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर 26 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस एग्जाम को लेकर अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रिव्यू मीटिंग बुलाई। इसमें अब तक की तैयारियों का जायजा लिया गया। मीटिंग में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के अधिकारी भी शामिल रहे।

शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन स्कूल और कॉलेज के स्टाफ कर्मचारियों की एग्जाम में ड्यूटी नहीं लगी है, उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री करने की परमिशन नहीं है। स्कूल के प्रबंधकों को कहा गया है कि वे CCTV कैमरे और जैमर लगवाने वाली कंपनियों को तुरंत काम करने की इजाजत दें। एग्जाम ठीक से कराने के लिए खुद भी नियम जारी करें।
वहीं, CET को लेकर 2 नई चीजें सामने आई हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि इस बार कैंडिडेट्स को OMR शीट पर नाम और रोल नंबर खुद लिखने होंगे। पहले यह लिखे हुए आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  Rewari: चोरी की गाडी में तेल डलवा कर भागा, यूं चढा हत्थे ?

दूसरा, एग्जाम के बाद जांच के दौरान कैंडिडेट की पहचान पर कमीशन को शक हुआ तो उसे दोबारा जांच के लिए कमीशन बुलाया जाएगा। तब उसे साबित करना होगा कि उसने ही एग्जाम दिया है और यह फॉर्म उसका ही है।

उधर, सरकार ने परिवहन विभाग के कमिश्नर को लेटर लिखकर कहा है कि CET को लेकर जितना भी खर्चा आएगा, वह सरकार और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन उठाएगा। सरकार की तरफ से एग्जाम सेंटर जाने के लिए 2 दिन कैंडिडेट्स के लिए बस सुविधा फ्री की गई है।

यह भी पढ़ें  SBI Job: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आई 484 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

चेयरमैन की CET पर 5 अहम बातें ⬇️

OMR शीट पर मार्किंग न करें कैंडिडेट

चेयरमैन ने कहा कि एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट लेकर एग्जाम सेंटर में जाना होगा। एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट अपना पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं। केंद्र के रूम में जैसे ही प्रवेश करेंगे तो बुकलेट दी जाएंगी। प्रश्न बुकलेट व ओएमआर शीट दोनों को मैच करें। दोनों सेम होने चाहिए, अगर सेम नहीं हैं तो अधिकारियों को इसके लिए सूचित करें, वे चेंज हो जाएंगे। पिछले साल 25 OMR शीट को रिजेक्ट किया गया था। बच्चे यह गलती करते हैं कि एक नंबर को ठीक करने के लिए OMR शीट को स्क्रैच करने लग जाते हैं। वह स्कैनिंग मशीन में स्कैन नहीं होता और उसे रिजेक्ट करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: सिर्फ एक लाख के लिए राजस्थान की युवती को सहकर्मी ने उतारा मौत के घाट

बुकलेट पर साइन करेंगे कैंडिडेट

उन्होंने कहा कि एग्जाम हॉल में 24 बुकलेट का एक सेट होगा। जो भी टीचर वहां होंगे, वे आपको दिखाएंगे कि सेट सील बंद है या नहीं। अगर सील ठीक है, तो कमरे में से कोई भी दो कैंडिडेट उस पर साइन करेंगे। अगर सील खुली हुई है, तो उस पर साइन न करें और हमें बताएं, हम कार्रवाई करेंगे।

25% सवाल हरियाणा से आएंगे

एग्जाम के पैटर्न पर चेयरमैन ने कहा कि एग्जाम 25 प्रतिशत हरियाणा से होगा, जिसमें हरियाणा की जीके, हिस्ट्री आदि शामिल होगी। 75% अन्य सब्जेक्ट से आएगा। 75% मार्क्स में कंप्यूटर भी शामिल है। सभी यूट्यूबर और कोचिंग सेंटर चलाने वालों से अनुरोध है कि वे पेपर का एनालिसिस तभी करें जब चारों शिफ्ट के पेपर हो जाएं, उससे पहले नहीं।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now