Haryana CET 2025: HSSC चेयरमैन यूट्यूब पर इस दिन होंगे लाइव, सुझावों को लेकर करेंगे सीधा संवाद
Haryana CET 2025: हरियाणा में 26 और 27 जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ को होने वाली सीईटी परीकà¥à¤·à¤¾ के लिठà¤à¤¡à¤®à¤¿à¤Ÿ कारà¥à¤¡ जारी कर दिठहैं।

Haryana CET 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहा कि वह 21 जुलाई को शाम 5 बजे यूट्यूब पर अभ्यर्थियों से लाइव संवाद करेंगे। इस दौरान वे अभ्यर्थियों से मिले सुझावों पर चर्चा करेंगे और आयोग की आगामी योजनाओं को लेकर भी जानकारी साझा करेंगे।
HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि “कुछ दिन पहले CET 2025 परीक्षा पर आप सभी के सुझाव जानने के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया था, जिस पर बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने सुझाव दिए है, उसी विषय को लेकर मैं 21 जुलाई 2025 (सोमवार) शाम 5 बजे, यूट्यूब के माध्यम से आपसे लाइव संवाद करूंगा।”
प्रिय अभ्यर्थियों,
जैसा कि आप सभी को पता है कि कुछ दिन पहले सीईटी 2025 परीक्षा पर आप सभी के सुझाव जानने के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया था, जिसपर बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने सुझाव दिए है, उसी विषय को लेकर मैं 21 जुलाई 2025 (सोमवार) शाम 05 बजे, यूट्यूब के माध्यम से आपसे LIVE संवाद करूंगा। ध्यान दें कि इस संवाद में मात्र गूगल फॉर्म से प्राप्त सुझावों अथवा समस्याओं पर ही चर्चा होगी। आप सभी उक्त समय पर मुझसे लाइव जुड़ सकते हैं।