BREAKING NEWSHARYANA

Haryana CET 2025: हरियाणा में CET परीक्षा की डेटशीट की घोषणा, चेक करें किस दिन होगा एग्जाम?

Haryana CET 2025: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को ग्रुप सी भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई दो दिन होगी।

Haryana CET 2025: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को ग्रुप सी भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई दो दिन होगी। दोनों दिन 2-2 शिफ्टें होगी। इनकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से 11 बजकर 45 मिनट और दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से 5 बजे तक होगी।

परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा के लिए साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। 3 साल बाद ये परीक्षा हो रही है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड से होगी। परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में आएंगे।

प्रिय अभ्यर्थियों,
आप सभी अभ्यर्थियों को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि एक लंबे अंतराल के इंतजार के बाद सीईटी 2025 आयोजित होने जा रहा है, सीईटी 2025 संपूर्ण प्रदेश में 26 और 27 जुलाई 2025 को कुल 04 शिफ्टों में संपन्न कराई जाएगी।
परीक्षा का आयोजन पूरे निष्पक्ष, पारदर्शी एवं तकनीकी मानकों के साथ किया जाएगा। आप सभी आगामी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

नोटिस लिंक
https://hssc.gov.in/publicnotice

हिम्मत सिंह
अध्यक्ष-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

Back to top button