Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा के चलते रोडवेज की मुफ्त बस सेवा का लगभग 8 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इसके लिए अब तक 5 लाख अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया है।
इस स्थिति को देखते हुए परिवहन विभाग ने आम यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज की कुल बसों में से 30 फीसदी बसें रिजर्व कर दी है। जबकि सीईटी अभ्यर्थियों के लिए 70 फीसदी बसें चलाई जाएंगी।
हरियाणा रोडवेज के बेड़े में कुल 3800 नई पुरानी बसें है, जिनमें से करीब 1300 बसें सामान्य यात्रियों के लिए पहले की तरह बसें चलती रहेंगी। वहीं अन्य राज्यों को जाने वाली बसें यात्रियों की संख्या पूरी होने के बाद ही रवाना की जाएगी।
47 हजार अभ्यर्थी एग्जाम के पात्र नहीं
हरियाणा में ग्रुप सी की नौकरी के लिए होने वाले सीईटी परीक्षा के लिए 13.47 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। हालांकि डॉक्यूमेंट की जांच के बाद 47 हजार अभ्यर्थी पात्र नहीं मिले हैं, जिसके बाद अब 13 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि इसको लेकर विवाद भी हो गया है, जिसके कारण कुछ अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।

















