HARYANA

Haryana: रेवाड़ी कंट्रोल रूम से आई कॉल, चंद मिनट में छावनी बना बावल

बावल कोर्ट में बम डिफ्यूज: बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची
Haryana:  गुरूवार को रेवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम पर आई एक कॉल के चंद मिनट बाद बावल अदालत परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। कुछ देर बाद ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई।

 

बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक डिफ्यूज कर दिया। हालांकि इसके बाद पता चला कि यह सब कोर्ट परिसर की सुरक्षा परखने के लिए मॉक ड्रिल थी।

IMT
Haryana CM Nayab Singh Saini का होली तोहफा: इन 14 जिलों में बनेगे लाजिस्टिक हब, यहां पढे लिस्ट

रेवाड़ी पुलिस द्वारा आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए गुरूवार को थाना प्रभारी नरेश कुमार निर्देशन में कोर्ट परिसर बाबल में बम-ब्लास्ट की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु मॉक-ड्रिल की गई। इस मौक पर पुलिस ने पुलिस की आपातकाल सेवाओं का परखा गया।

 

थाना बावल पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना कोर्ट परिसर बावल में बम-ब्लास्ट होने की मिली थी, जिस पर पुलिस, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, एंटी सैबोटेज, फायर विभाग, एंबुलेंस, सिविल अथॉरिटीज, की टीमों द्वारा तत्परता से प्रभावी कार्यवाही की गई।

CM Nayab Singh Saini
हरियाणा के शहर में 225 एकड़ में बनेगा Medical Device Park

इस मौके क्राइम ब्रांच बावल पुलिस टीम सहित बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, 02 पुलिस ईआरवी, एंटी सैबोटेज टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सिविल अथॉरिटीज की टीमों ने भागीदारी निभाई गई।

 

पुलिस ने कहा कि ऐसी स्थिति में पुलिस की पहली प्राथमिकता ये होती है कि उक्त स्थान को पब्लिक के लिए पूरी तरह से ब्लॉक कर दें, साथ ही जिस रास्ते से इमरजेंसी वाहन होते है उस रास्ते क्लियर रखें।

IMT MANESAR HARYANA
Haryana इस शहर में स्थापित होगा एशिया का सबसे बडा आपूर्ति केंद्र

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button