Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय हुआ कि आगे से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की नियुक्ति के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे। इतना ही नहीं कैबिनेट की बैठक में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में संशोधन को मंजूरी को हरी झंडी मिल गई है।
बता दे कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की नियुक्ति के लिए इससे स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए चार गुण ही अभ्यर्थियों को बुलाया जाता था। आज ही कैबिनेट की बैठक मे सीएम नायब सैनी की अगुवाई में ये संसोधन पास हो गया है।Haryana
ये भी किया बदलाव: बता दे कि हरियाणा में ग्रुप C और D की भर्ती के लिए आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने वाले 5 अंक को हटा दिया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने भी इस पर रोक लगा दी थी। इससे पहले ये चयन के लिए इन नंबरो को मेरिट मे लगातार ही चयन किया जाता था। लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।Haryana
मुआवजा हुआ दोगुना: सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों को मिलने वाला मुआवजा 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इतना ही नहीं हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार कर दी गई है।
जताया शोक: मीटिंग की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया गया। बता दे कि दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला हो गया था।Haryana