मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Budget 2022: स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर, चार गुणा बढाई मेडिकल सीटें, खुलेगे नए अस्पताल

On: March 8, 2022 11:53 AM
Follow Us:

फरीदाबाद, रेवाड़ी, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिलों में खुलेग नर्सिंग कालेज
Haryana Budget Session 2022: पिछले दो साल से कोरोना की परिस्थितियो से झूज रहे प्रदेश में (Medical facilites) अब स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाया जाएगा। जिला में स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर नए अस्पताल बनाने की योजना प्रदेश सरकार के बजट में है। पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में जल्द ही मेडिकल कालेज खुलेंगे। इन चारों जिलों में कोई मेडिकल कालेज नहीं है।

मेडिकल कालेजो में बढाई सीटे: वहीं यूक्रेन की ताजा स्थिति सामने आने के बाद 2025 तक मेडिकल कालेजों में स्नातक की सीटों की संख्या 700 से बढ़कर 3035 की जाएंगी। यानी चार गुना से अधिक सीट प्रदेश के मेडिकल कालेजों में बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ चिकित्सकों को भी मजबूत बनाया है। डाक्टरों का विशेषज्ञ कैडर प्रदेश में बनाया जाएगा। ऐसे डाक्टर केवल क्लीनिकल ड्यूटी करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का आम बजट विधानसभा में पेश किया। बजट में मेडिकल के क्षेत्र में खास घोषणाएं की हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari News: गारमेंट्स व्यापारी की मर्डर करने वाला एक युवक चढा पुलिस के हत्थे

बजट में स्वास्थ्य सुविधाओ लेकर घोषणाएं:
-शोघ को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट आफ एमर्जिंग टेक्नोलाजी स्थापित होगी

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाेगा

-आयुष, पोषण व भोजन से संबंधित सभी सुविधाएं एक वेलनेस सेंटर की छत के नीचे होगी

-सभी उप मंडलीय अस्पतालों में समुचित आक्सीजन की व्यवस्था रहेगी

-हर वर्ग के 1.80 लाख रुपये से कम आय वालों को आयुष्मान योजना का लाभ

-डाक्टरों का विशेषज्ञ कैडर बनेगा। ऐसे डाक्टर केवल क्लीनिकल ड्यूटी करेंगे।

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 40 प्रतिशत सीटें सरकारी सेवा के डाक्टरों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है।

-नागरिक अस्पतालों में इलाज के लिए वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता मिलेगी।

यह भी पढ़ें  Delhi Mumbai Expressway पर खुलेआम संबंध बनाने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, अश्लील वीडियो हुई थी वायरल

-अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में रेस्तरां सुविधाएं मिलेंगी

-राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 40 प्रतिशत सीटें सरकारी सेवा के डाक्टरों हेतु आरक्षित करने का निर्णय
– नागरिक अस्पतालों में ईलाज के लिए वरिष्ठ नागरिकों कोप्राथमिकता मिलेगी
-अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में रेस्तरां सुविधाएं मिलेंगी

-जो डाक्टर नगर पालिकाओं वाले छोटे शहरों और महाग्रामों में अपने नए अस्पताल नर्सिंग होम या क्लीनिक स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें वित्तीय संस्थानों से लिए जाने वाले ऋण पर ब्याज की राशि का भुगतान सरकार तीन साल तक करेंगी। रक्त संग्रह के लिए मोबाइल इकाइयां शुरू की जाएंगी।

-टीबी का पता लगाने के लिए हर खंड में मालिक्यूलर टेस्टिंग की सुविधा देंगे।

-2022-23 में पीजीआइ रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा होगी।

-महेंद्रगढ़, भिवानी, जींद और गुरुग्राम जिलों में नए मेडिकल कालेज और शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कालेज नूंह में एक डेंटल कालेज की स्थापना की जाएगी। इन पर 26सौ करोड़ खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें  Gas Cylinder Booking: सावधान! इन लोगों की Gas Cylinder बुकिंग हुई बदं, जानिए अब क्या करें

-नगरपालिकाओं वाले छोटे शहरों और महाग्रामों में अपने नए अस्पताल नर्सिंग होम या क्लीनिक स्थापित करने वाले चिकित्सकों को वित्तीय संस्थानों से लिए जाने वाले ऋण पर ब्याज की राशि का भुगतान सरकार तीन साल तक करेगी।

-फरीदाबाद जिले में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय मेडिकल कालेज इस साल संचालित होगा।

-कैथल, सिरसा और यमुनानगर जिलों में नए मेडिकल कालेज खुलेंगे।

-कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज करनाल की क्षमता का विस्तार किया जाएगा।

-पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में जल्द ही मेडिकल कालेज खुलेंगे। इन चारों जिलों में कोई मेडिकल कालेज नहीं है।

-2025 तक मेडिकल कालेजों में स्नातक की सीटों की संख्या 700 से बढ़कर 3035 होगी।

-फरीदाबाद, रेवाड़ी, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिलों में नर्सिंग कालेज स्थापित होंगे

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now