मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: कुरूक्षेत्र में जज के रीडर, पत्नी और बेटे-बहू की निर्मम हत्या

On: December 8, 2024 1:37 PM
Follow Us:
कुरूक्षेत्र में जज के रीडर, पत्नी और बेटे-बहू की निर्मम हत्या

Haryana, Best24News:  Kurukshetra murder news

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शनिवार को एक ही परिवार के पति, पत्नी, उनका बेटा और बहू सहित 4 लोगों की निमर्म हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है। एक साथ हुए चार हत्याओ से सनसनी मच गईं Haryana

dusyant k

सुबह चला पता: रविवार सुबह जब कोई परिवार से नहीं उठा तो वे उनके मकान मे पहुचे तो दंग रह गए। पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी। परिवार के कई सदस्य खून से लथपथ हालत में मिले।

यह भी पढ़ें  Maruti Grand Vitara की डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेशन समझें आसान तरीके से

 

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को नैब सिंह पत्नी के (Murder in Haryana) साथ जहां घर के नीचे कमरे में सो रहे थे। वहीं बेटा-बहू और पोता ऊपर बने कमरे में थे। सुबह जब कोई ही उठा तो पडोसियों ने आवाज लगाई।

जानिए किसकी हुई हत्या: बता दे कि नैब सिंह कुरुक्षेत्र में जज के रीडर थे। उनके बेटे दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में कार्यरत थे। सुबह जब लोग कमरे मे पहुंचे तो यहां नैब सिंह व उसकी पत्नी इमरित कौर की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटे, बहू व पोते की सांस चल रही थी।

यह भी पढ़ें  हिसार की यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, 4 बार पाकिस्तान जा चुकी

उनको अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां बहू अमृत कौर व बेटे दुष्यंत ने भी दम तोड़ तोड़ दिया। वहीं नैब सिंह का पोता केशव ‌(13 साल) घायल है। Kurukshetra murder news

neb singh reader

वारदात की सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाले जा रहे है।

घर से नहीं मिला कोई हथियार: थाना शाहबाद के SHO सतीश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही हैं मौके पर कोई हथियार नही मिला है। पुलिस और फोरेंसिक टीम में जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari News: पोलिंग बूथ पर बनाए जाएंगें नए वोट

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now