Haryana Board 10th Exam : हरियाणा में बाहरवी के पेपर मेवात में आउट होने पर शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया था। लेकिन एक बार फिर हरियाण में पहले दिन ही साईंस के पेपर में जमकर नकल हुई। इस बार परीक्षा सेंटर के बाहर बैठे युवको ने एक अलग ही जुगाड अपनाया है।
बता दे कि मंगलवार को 10वीं बोर्ड का साइंस का पेपर था, जो 12.30 से शुरू हुआ तथा 3.30 बजे तक चला। पहले दिन ही बोर्ड की परीक्षा मे एक बार फिर सोनीपत के पुगथला स्कूल में नकल करवाने का मामला सामने आया है।Haryana Board 10th Exam
जानिए कैसे करवाई नकल: बता दे परीक्षा सेंटर से करीब 100 मीटर दूरी पर कार में बैठकर युवक पर्चियां बनाते हुए नजर आए। बताया जा रहा था इनके पास मोबाइल फोन में प्रश्न भेजे गए थ। वे किताबो की सहाया से भेजे गए प्रशनों के आधार पर आंसर की पर्चियां बना रहे थे।
होसले बुलंद: परीक्षा सेंटर के पास पुलिस बल तैनात के बावजूद नकल करवाने वालों के होसले बुलंद थे। वे सरेआम पर्चिया बना आसर की पेपर सेंटर तक पहुंचा रहे थे। एक बार फिर इस प्राइवेट स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को सवाल उठाए जा रहे है।
हालांकि मेवात की तरह एक घटना भी सोशल मीडियो से पूरे हरियाणा में वायरल हो गई है। इसी को प्रशासन अलर्ट हो गया है और जल्द ही नकल कराने वालों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

















