मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: बिजली उपभोक्ताओं को बडी राहत, बिजली नहीं होगी महंगी

On: February 20, 2025 9:30 AM
Follow Us:

Haryana: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) की स्टेट एडवाइजरी कमेटी (SAC) की मीटिंग हुई। मिटिंग में बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर चर्चा तो हुई, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। यानि एक बार फिर हरियाणा में निकाय चुनाव को देखते हुए बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

 

कंपनियो ने बनाया दबाब: हालाकि बैठक में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) की स्टेट एडवाइजरी कमेटी (SAC) की मीटिंग में बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर काफी दबाब बनाया गया लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें  Haryana Bijli Connection : बिल नहीं भरने वालों की अब खैर नहीं, 27000 हजार उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन

बिजली कंपनियों ने रेट बढाने को लेकर अपना प्रेजेंटेशन भी दिय। उन्होंने अपने घाटे का पूरा ब्योरा कमेटी के सामने रखा।त्र तथा साफ साफ कहा कि रेट बढाया जाए। मीटिंग में तय हुआ कि बिजली कंपनियों को हुए घाटे को सरकार पूरा करेगी।

जल्द ही इसे लेकर आयोग सरकार के साथ मीटिंग कर इस पर फैसला करेगा। लेकिन फिलहाल इसे नही बढाया जाएगा।

DHBVNL के एमडी ए. श्रीनिवास ने बताया कि उनके पास 42.58 लाख उपभोक्ता हैं। फिलहाल इन्हें बिजली देने में 12.37% का घाटा हो रहा है। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री हर घर सौर ऊर्जा योजना के तहत 385.81 मेगावाट रूफटॉप सोलर क्षमता स्थापित की गई है। इसके बावजूद घाटा ही हो रहा है।

यह भी पढ़ें  अंतर्राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता 2023: देशभर से 1000 खिलाडियो ने दिखाई प्रतिभा

हालाकि UHBVNL के एमडी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि उनके 37.64 लाख उपभोक्ता हैं। बिजली वितरण में घाटे को पहले ही 9.15% पर ला दिया है, जो नियमों के अनुसार सीमा के भीतर है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) की एमडी आशिमा बराड़ ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

ये रहे मौजूद: बैठक में DHBVNL के एमडी ए श्रीनिवास, UHBVNL के एमडी अशोक कुमार माणा, HERC सदस्य मुकेश गर्ग, सचिव जयप्रकाश, विद्युत लोकपाल आरके खन्ना आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana Industry Policy हरियाणा में बनेगी नई उद्योग पॉलिसी, सरकार कर रही है तैयारी : राव नरबीर सिंह

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now