Haryana: भिवाड़ी कर्मचारी की 6 साल की बेटी ने किया कमाल ?

avntika 2

44.63 सेकेंड में 28 राज्यों की राजधानी-CM के बताए गिनाए

हरियाणा: उम्र महज छह साल और दिमाग ऐसा कि बड़े-बड़े दांतों तले अंगुली दबा लें। हिसार के निकटवर्ती गांव आर्यनगर निवासी अवंतिका वर्मा ने मात्र 44.63 सेकेंड में भारत के 28 राज्यों की राजधानी और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ बाउंड्री मेप से बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में अपना नाम दर्ज करवाया है।हरियाणा में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू, जानिए क्या है स्लैब

अपनी उम्र के सामान्य बच्चों के बीच मसाल बनकर उन्होंने अपने अभिभावकों व गांव का नाम रोशन किया है।अवंतिका वर्मा की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है और चहुँओर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैavntika rohtak

पिता करते है भिवाडी जॉब

अवंतिका के पिता प्रदीप कुमार राजस्थान के भिवाड़ी में प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अवंतिका को लेकर एक कार्यक्रम में गए थे। जहां ऐसे ही हुनर का प्रदर्शन किया गया था, जिसमें अवंतिका अपनी रुचि दिखा रही थी।

इसके बाद उसे भिवाड़ी में एक कोचिंग सेंटर पर लेकर गए। जहां अवंतिका के टैलेंट को परखा और बताया गया कि किसी भी विषय को समझने व याद करने में अवंतिका अन्य ब