हरियाणा: गन्ने के दाम बढाने को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। हरियाणा सरकार ने किसानों को एक बडा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने राज्य में गन्ने के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। सबसे अहम बात यह है कि गन्ने का सबसे ज्यादा दाम देने प्रदेश गया है।Delhi Jaipur Highway पर ट्रैफिक डायवर्ट, पाटोदी मार्ग पर बढा दबाव
जानिए अब नए गन्ने के रेट: अब प्रदेश में गन्ने का भाव 372 रुपये प्रति क्विंटल होगा। इससे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और 2022-23 के निर्धारण गन्ने के राज्य सुझावित मूल्य पर पुनर्विचार समिति की रिपोर्ट सौंपी।
Weather Forecast: हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व यूपी बारिश की चेतावनी, जानिए फसलो पर क्या रहेगा असर
प्रदेश सरकार ने पिछले साल गन्ने के रेट नहीं बढ़ाए थे। इस बार दिसंबर में शुरू होने वाले पेराई सत्र से ठीक पहले ही किसान गन्ने के दामो बढाने के लिए धरने पर चले गए थे।
किसान कमेटी से मंथन के बाद प्रदेश सरकार ने 10 रुपये क्विंटल के हिसाब से गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा समेत तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।