अधेड से रंजिश का लिया बदला, रेवाड़ी में शराब पिलाकर उतार दिया मौत के घात
मर्डर के आरोप में बीकानेर के तीन युवक काबू, तीनो को लिया रिमांड पर
Haryana: रेवाड़ी में करीब चार दिन हत्या करके फैके शव में हत्यारो तक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन रिमांड पर लिया गया है। हत्या का कारण पुलिस रंजिश बताया गया है।
बता दे कि 26 नवम्बर को पुलिस को सुचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-352 पर बीकानेर कट के पास एक व्यक्ति हत्या किया शव पडा हुआ है। टीम ने शव को कब्जे मे लिया तो उसकी शव की पहचान गांव बीकानेर निवासी 51 वर्षीय कैलाश चंद के रूप में हुई थी।Haryana
हत्या का मामला दर्ज: उस समय पुलिस ने मृतक केलाश चंद के बेटे अभिषेक ने बीकानेर के अमित और उसके अन्य साथियों पर उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने बेटे के बयान परहत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।Haryana
तीन काबू: पुलिस ने जांच के बाद हत्या के आरोप में शनिवार को मामले में बीकानेर निवासी अमित, गोपाल उर्फ कांडा, नया गांव निवासी थानेश्वर उर्फ थानेश को गिरफ्तार कर लिया है। जब पूछताछ की तो खुलासा हो गया कि कैलाश को क्यो मारा गया।Haryana
शराब पीलाकर मारा: आरोपी अमित ने स्वीकार किया है कि उसने कोराना कान से रजिश दी। उसे अपने अन्य साथियोंं से शराब पिलाने के लिए बुलाया तथा उसकी हत्या करके शव को नेशनल हाईवे-352 पर फैंक दिया।