Haryana: रेवाड़ी के आशू यादव बने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट, बधाई देने वालों का लगा तांता

Haryana:   रेवाड़ी के सेक्टर चार में मैटिरियल सप्लायर अनिल भाटोटिया के बेटे आशू यादव ने  (Aashu Yadav rewari) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा पास करके 4 वर्ष का प्रशिक्षण लेकर भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुए हैं ।

 

रेवाड़ी के आंशू यादव बने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट
रेवाड़ी के आंशू यादव बने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट

बता दें कि आशू यादव ने 2020 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा पास की थी। 14 दिसंबर को वे कमीशन हुए है। आशू यादव के पिता रेवाड़ी में बिल्डिंग मेटिरियल सप्लायर है।

आशू यादव की कमीशन ऑफिसर बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। आंशू यादव के दादा मनोहर लाल यादव व दादी रामप्यारी ने बताया कि आंशू यादव उनके परिवार में पहले कमीशन अधिकारी बने है।

उनके लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन होने पर ताउ सुनील, चाचा सरजीत , सरोज, पूनम, अंजू ने उनको बंधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।