Chalan: हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बस में महिला सिपाही से कंडक्टर द्वारा किराया मांगने का विवाद अब तूल पकड गया है। इसी के चलते हरियाणा व राजस्थान पुलिस आमने सामने आ गई।
इसी के चलते दोनो राज्यो की पुलिस को लेकर रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरु कर दिए हैं। रोडवेज के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के राजस्थान में चालान काटे जा चुके हैं, जिनमें रेवाड़ी डिपो की बसें भी शामिल हैं। वही हरियाणा पुलिस की ओर से राजस्थान बसो के चालान किए गए है। Chalan
यूनियन ने दी चेतावनी: चालान का विवाद इतना बढ गया है कि रोडवेज यूनियनों ने भी पुलिस से बातचीत करने के लिए अधिकारियों लेटर लिखा है। यूनियन ने पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर चालान काटने बंद नहीं किए तो राजस्थान जाने वाली सभी हरियाणा की बसों को बंद कर दिया जाएगा।
जानिए क्या है विवाद: बता दे तीन दिन पहले वीडियो वायरल हुआ थां जिसमें राजस्थान रोडवेज की बस में कंडक्टर ने हरियणा की महिला पुलिसकर्मी से किराया मांगा । महिला सिपाही ने फ्री होने का दावा करते हुए किराया देने से साफ इंकार कर दिया। कंडक्टर ने कहा किराया लाओ। महिला सिपाही बोली- टिकट नहीं कटती।Chalan
कंडक्टर ने हमारे यहां कोई पास नहीं चलेगा हमारे यहां कटती है। लाओ, 50 रुपए दो, धारूहेड़ा जाना है तो। कंडक्टर ने बस रूकवाइ तथा उसे कहा कि अगर टिकट नहीं तो फिर, उतर जाओ। पुलिसकर्मी नहीं उतरी। दूसरे यात्रियों ने भी देने के लिए कहा, लेकिन किराया नहीं दिया।Chalan
पुलिसकर्मी ने कहा हरियाणा में पुलिस का स्टाफ चलता है। कंडक्टर ने कहा राजस्थान की बस में नहीं चलता। कंडक्टर ने फ्लाइंग आने की बात भी कही, मगर फिर भी महिला पुलिसकर्मी ने कंडक्टर को किराया देने से साफ माना दिया।
निदेशालय स्तर का है मामला : यह मामला निदेशालय स्तर का है, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। निदेशालय स्तर पर इसको लेकर फैसला होगा, जिसे बाद ही कुछ पता चल पाएगा। – देवदत्त, जीएम रोडवेज रेवाड़ी।