Haryana Airport: हरियाणा से पिंक सिटी जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, हिसार से जयपुर के लिए जुलाई में फ्लाइट्स शुरू हो जाएगी।
खबरों की मानें, तो जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे का रेनोवेशन चल रहा है। यह काम पूरा होने पर यह हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, किराया कितना होगा। इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। जयपुर के बाद गुजरात के अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके बाद कोलकाता, जम्मू के लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू होंगी।
नागरिक एवं उड्डयन मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि इसी साल से कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू के लिए हिसार से फ्लाइट कर दी जाएगी।
जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार से राजस्थान के खाटू श्याम और सालासर बालाजी के लिए हेलीकाप्टर सेवा को लेकर भी दोनों सरकारों में मंथन चल रहा है। दोनों शहरों में राजस्थान सरकार के सहयोग से हेलीपैड बनाए जाएंगे। दोनों शहरों के लिए साल 2026 में हेलीकाप्टर सेवा आरंभ होने की संभावना है।
हेलीकाप्टर सेवा को लेकर हरियाणा का नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान सरकार के साथ बात भी कर चुका है। यही नहीं राजस्थान के दोनों धार्मिक स्थलों के पास हेलीपैड के लिए जमीन भी तलाशी जा रही है, लेकिन कई तरह की NOC मिलने के बाद ही हेलीपैड सेवा शुरू हो सकेगी।
दिल्ली, आयोध्या और चंडीगढ़ के लिए उड़ रही फ्लाइट्स
फिलहाल, हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली और अयोध्या तक हवाई सेवा शुरू की गई है। दूसरी ओर अम्बाला से भी दूसरे शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। अम्बाला से भी पांच शहरों में हवाई सफर हो सकेगा।

















