Haryana: ADC Rewari अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, जा​निए क्या दिए निर्देश

अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, जा​निए क्या दिए निर्देश
अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, जा​निए क्या दिए निर्देश

Haryana:  हरियाणा में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले कई दिनो से तापमान गिरने के चलते पाला पडने लगा है। ऐसे में लोगों को बाहर नहीं सोना पडे इसके लिए शहर में कई जगह रैन बसेरे बनाए गए है।

 

किया औचक निरीक्षण: अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने शुक्रवार को स्थानीय पटवार भवन के समीप बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई।

 

अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत देने के लिए रैन बसेरा बनाए गए है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रैन बसेरों में ठहरने वाले जरूरतमंद व्यक्ति को दी जाने वाली सुविधाओं होनी चाहिए। बता दे रेवाडी में तीन जगह रैन बसेरे बनाए गए है।

 अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, जा​निए क्या दिए निर्देश

अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, जा​निए क्या दिए निर्देश

दिए ये निर्देश: एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में यहां ठहरने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। । ठंड के मौसम में रैन बसेरों की देखरेख और सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उनकी ओर से बीच मे निरीक्षण किया जाएगा अगर अवयव्था मिली तो अधिकारियोंं पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि इन रैन बसेरों में ठहरने वालों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ता​कि ठंड के चलते यहां पर रूकने वालों को कोई परेशानी नहींं हो।