Haryana Accident: पुलिस की गाडी ट्राले से टकराई, पुलिस कर्मी की मौत

BREAKING NEWS

हरियणा: हरियाणा मे कोहरे का कहर नही थम रहा है। अंबाला-नारनौल नेशनल हाईवे 152डी पर गांव चिड़िया के समीप पुलिस की बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्राले से टकरा गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं बोलेरो सवार चार पुलिसकर्मी तथा दो आरोपित गंभीर रूप से घायल हो गए।

ACIDENT
पुलिलस के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले की कनीना सदर थाना पुलिस ने गांव सेहलंग स्थित महेंद्रगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा में चोरी मामले में गांव पोता निवासी रोहित व हरजीत को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आगामी जांच के लिए कनीना थाना पुलिस सोमवार सुबह दोनों आरोपितों को पुलिस के सरकारी वाहन में पंजाब के लुधियाना लेकर ले जा रही थी।Big Accident: कार ट्राला भिंडत: पांच दोस्तो की मौत, फतेहाबाद में एक साथ उठी पांच अर्थियां, छाया मातम

कोहरे के चलते हुआ हादसा: पुलिस कर्मियो के अनुसार कोहरे के चलते ट्राला नहीं दिखाई दिया तथा पुलिस की गाडी उसे टकरा गई। हादसे में बोलेरो चालक ईएचसी संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो सवार कनीना थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर हरीश कुमार, एएसआइ बाबू लाल, ईएचसी अमित कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार तथा दोनों आरोपित रोहित व हरजीत भी घायल हो गए।