हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने करनाल के कुंजपुरा थाना में भ्रष्टाखर को लेकर एक बडी कार्रवाई की है। टीम ने कुंजपुरा थाने के सब-इंस्पेक्टर राजकुमार को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे (Red handed) हाथों गिरफ्तार किया है। बता दे थे कि पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम से जुड़े एक संवेदनशील मामले में आरोपी का नाम हटवाने के बदले रिश्वत मांगने का अरोप है। शिकायत मिलने के बाद Haryara ACB ने तुरंत टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और SI राजकुमार को रिश्वत लेते (Arrested) हुए काबू कर लिया है।
जानिए क्या है मामला: बता दे शिकायत के बाद पता चला कि सब-इंस्पेक्टर POCSO एक्ट के एक मामले में पीड़ित पक्ष को दबाव में लेकर नाम हटवाने को लेकर पैसे मांग रहा था। नाम हटाने को लेकर 35 हजार में मामला तय हो गया था। पीडित ने इसकी शिकायत ACB Haryana को दी। शिकायत की पुष्टि होते ही एसीबी ने कंट्रोल्ड ट्रैप की कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकरी की गिरफ्तारी के बाद पूरे कुंजपुरा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पछूताछ जारी: बता दे कि एसीबी टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और रिश्वत मांगने के पीछे की पूरी साजिश, शामिल अन्य लोगों और मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच होगी। हो सकता है इस मामले अन्य कोई दलाल भी शामिल हो जो इस केस को लेकर फिलहाल गायब हो।
















