Haryana ACB Action: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV & ACB) को एक बार फिर एक बड़ी अहम सफलता मिली है। एसीबी की रोहतक इकाई ने हरियाणा पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।Haryana ACB Action
ब्यूरो को मिली शिकायत के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी एक वाहन संबंधी कार्रवाई नहीं करने के नाम पर 13 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने जब इस मामले की जानकारी ACB को दी। उसे पैसे लेकर पुलिस कर्मी के पास भेजा गया जहां उसे रगें हाथ 5 हजार रूप्ए के साथ पकडा गया।Haryana ACB Action
रेड मारते ही टीम ने रिश्वत की पूरी रकम भी बरामद कर ली। जांच यह भी सामने आया कि इससे पहले आरोपी 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर चुका था।Haryana ACB Action
यहां करें शिकायत: यदि किसी भी सरकारी कार्यालय या अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, तो वे बिना डर इसकी सूचना दें। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर संपर्क किया जा सकता है।Haryana ACB Action
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख अजय सिंघल ने कहा है कि हरियाणा सरकार की नीति भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ पर कार्यरत है। भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।Haryana ACB Action
ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने इससे पहले कहां कहां ऐसे काररनामे कर चुका है।Haryana ACB Action

















