Haryana: शहरी आबादी के बीच लोकप्रिय ओपन जिम का कांसेप्ट अब रूरल इलाके में भी देखने को मिलेंगे है।हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 250 गांवों में जिम खोले जाएंगे।Haryana
शहरो की तर्ज पर हरियाणा सरकर गांवों में ओपन जिम के सेटअप लगाने जा रही है। जिससे गांव के बच्चे यहां सुबह शाम मनोरंजन के अलावा अपनी शारीरिक मजबूती को बढ़ा रहे हैं।Haryana
बता दे कि पहले हरियाणा सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने गांवों की खेल स्टेडियम में व्यामशाला तैयार की हैं। इनमें ओपन जिम के सामान लगाए जांएंगे।Haryana
बता दे कि व्याम शाला को तैयार करने में प्रशासन ने गांव की आबादी के हिसाब से 20 से लेकर 22 लाख रुपए का खर्चा किया थाा। पिछले कई सालों से कई गांवोंं में व्याम शाला और जिम तैयार हो चुकी है।Haryana
करवाया जाएगा सर्वे: हरियाणा सरकार की ओर सर्वे करवाया जाएगा ताकि बडी आबादी बडे गांवो के जिम खोले जा रहे। स्वास्थ्य मंत्री AARTI RAO राव ने बताया कि हरियाण सरकार प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है। इसी के चलते 250 गांवों जिम खोलने का निर्णय लिया है।Haryana