Haryana: रेवाड़ी से पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने आज अपने निवास स्थान मॉडल टाउन पर प्रेस वार्ता कर कहा कि राहुल गांधी जी ने जो “वोट चोरी” का मुद्दा उठाया है, वह केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं बल्कि आँकड़ों और प्रमाणों से साबित सच्चाई है। हरियाणा में लगभग पच्चीस लाख फर्जी वोटों का खुलासा हुआ है, जो लोकतंत्र पर सीधा हमला है और इस पूरे मामले ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल मिलाकर 25,41,000 से अधिक फर्जी वोट सामने आए हैं, जिनमें 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर, 93,174 इनवैलिड एड्रेस वाले वोटर और 19,26,351 बल्क वोटर शामिल हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर एक ही घर के पते पर सैकड़ों वोट दर्ज पाए गए, जबकि 22 बूथों पर ब्राज़ील की एक महिला के नाम से मतदान तक हुआ। यह सब कोई संयोग नहीं बल्कि सुनियोजित वोट चोरी का बड़ा खेल है।
चिरंजीव राव ने कहा कि चुनाव परिणाम आने से पहले सभी एग्जिट पोल स्पष्ट रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार दिखा रहे थे। जब बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई, तब कांग्रेस पार्टी 73 सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन उसके बाद अचानक मतदान प्रतिशत और परिणामों में बदलाव दिखाई देने लगे। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा में 60 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा जारी किया था, लेकिन अगले ही दिन यह प्रतिशत बढ़कर 67 प्रतिशत तक पहुँच गया। यानी एक ही दिन में लगभग 15 लाख वोट बढ़ गए, जिसका अर्थ है कि हर विधानसभा में औसतन 15,000 से अधिक फर्जी वोट जोड़े गए।
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला फर्जी वोटों का गढ़ बन चुका है। यहाँ अब तक 32,000 बल्क वोटर और 4,000 डुप्लीकेट वोटर पाए गए हैं। यह कोई गलती नहीं बल्कि भाजपा सरकार के संरक्षण में चलाया गया सुनियोजित ऑपरेशन है। इस पूरे मामले में चुनाव आयोग की भूमिका भी बेहद संदिग्ध है। आयोग अब स्वतंत्र संस्था के रूप में नहीं बल्कि भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है। मतदान के दौरान की सीसीटीवी फुटेज तक जनता और विपक्ष को उपलब्ध नहीं कराई जा रही, और रेवाड़ी में मतदान के बाद लगभग 45 मिनट तक स्ट्रांग रूम के कैमरे बंद रहे, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।
चिरंजीव राव ने कहा कि आज हरियाणा में जो सरकार बनी हुई है, वह जनता के वोटों से नहीं बल्कि फर्जीवाड़े और मिलीभगत से बनी सरकार है। यह जनादेश नहीं बल्कि फर्जी वोटों पर टिकी हुई अवैध सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएगी और मांग करेगी कि चुनाव को रद्द कराकर हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराई जाए।
रेवाड़ी की स्थिति पर चिंता जताते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि धारूहेड़ा आज पूरे देश में सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। लेकिन पर्यावरण को सुधारने की बजाय सरकार ने Air Quality Monitor को रेवाड़ी ट्रांसफर कर दिया, ताकि रिकॉर्ड में AQI बेहतर दिखाया जा सके। प्रदूषण के कारण छोटे-छोटे बच्चों के फेफड़ों में दिक्कत, और बुजुर्गों को सांस व गले की परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी विधानसभा के गांव आकेड़ा में कैंसर से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दस से अधिक मरीज अभी भी उपचाराधीन हैं। इसका मुख्य कारण धारूहेड़ा का दूषित पानी है, लेकिन सरकार इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को नजरअंदाज़ कर रही है।
अंत में चिरंजीव राव ने कहा कि राहुल गांधी जी ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” और “भारत जोड़ो यात्रा” जैसे अभियानों के माध्यम से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो लड़ाई शुरू की थी, वह अब हरियाणा में जनता की आवाज बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी के नेतृत्व में इस सत्य और न्याय की लड़ाई को पूरे राज्य में लेकर जाएगी, ताकि हरियाणा की जनता को न्याय मिल सके और लोकतंत्र की रक्षा हो सके।

















