बहादुरगढ़: सुनील चौहान। शहर में एक व्यापारी से बदमाशों ने फोन पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। इतना ही धमकी भी है कि अगर 10 लाख का इंतजाम नहीं किया तो तुझे व तेरे लडके को जान से मार देंगे। । बहादुरगढ़ की मांडोठी चौकी पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जयभगवान मूल रूप से बाघपुर गांव का रहने वाला है और गत 30 साल से गांव छारा में रह रहा है। यहां इसकी मिठाई की दुकान है। जयभगवान की मानें तो रविवार की रात करीब 9 बजे एक नम्बर से एक कॉल आई।
कॉलर ने नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि कल दोपहर तक 10 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, वरना तुझे और तेरे लड़के को मार देंगे। संयोगवश उस वक्त मोबाइल का नेटवर्क चला गया। फिर दूसरे मोबाइल पर उसी नंबर से कॉल आई। इस दफा पत्नी ने कॉल रिसीव की।
कॉलर ने फिर से 10 लाख रुपए मांगे और जान से मारने की धमकी देने वाली बातें दोहराई। धमकी भरी इस कॉल के बाद वह और उसका परिवार सहम गया। अपने स्तर पर धमकी देने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।