Haryana: सैना भर्ती के लिए मेडिकल रिविव 19 जून से
हरियाणा / राजस्थान: सुनील चौहान। चरखीदादरी भर्ती सैंटर की ओर से पिछले माह कोरोना संक्रमण के चलते सैनिक अस्पातल जयपुर व हिसार में मेडिकल टेस्ट स्थगित कर दिया गया था। अभी हाल में कोरोना संक्रमण कम होने के चलते दोनो अस्पतालों में मेडिकल रिविव 19 से 28 जून होने जा रहा है। अगर कोई भी प्रतिभागी दिए गए समय पर अस्पताल में नहीं पहुंचा तो उसे अनुपस्थित दिखाया जाएगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।