Haryana : मानद सम्मान से नवाजे गए नरेश शेखावत एडवोकेट, राजपूत समाज ने दी बधाई

हरियाणा: सुनील चौहान। ईमानदारी से काम कर रहे महेंद्रगढ निवासी नरेश सिंह शेखावत, सिनियर ऐड. एडवोकेट जनरल को माननीय हाई कोर्ट के सभी न्यायधीशों ने सिनियर एडवोकेट” का मानद सम्मान दिया है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार किसी राजपूत वकील को इस मानद सम्मान का सौभाग्य मिला है। महेंन्द्रगढ़ जिले से भी यह पहला सम्मान है। सिनियर एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट जज की वेशभूषा पहनने के हकदार है । नरेा शेखावत सपुत्र स्व रोहतास सिंह शेखावत गांव जवाहर नगर मलकपुरीया जिला मेहन्द्रगढ़ के मूल निवासी हैl यहाँ के एक बहुत ही नामी परिवार शहीद उमराव सिंह का जो 18 जुलाई 1948 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए इनके भतीजे व अपने समय के प्रसिद्ध पहलवान कर्ण सिंह जिन्होंने 1971 के युद्ध में भाग लिया।उमराव सिंह के ही एक भतीजे एडवोकेट रोहतास सिंह शेखावत पूर्व विधायक प्रत्याशी जो महेन्द्रगढ मे दुसरे स्थान पर रहे थे। नरेश शेखावत उनके पुत्र है वर्तमान मे नरेश सिंह शेखावत जी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चण्डीगढ़ के वरिष्ठ एडवोकेट बनाया है lएसे परिवार पर समाज को गर्व है l जिनोहने समाज का का नाम रोशन किया युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैै। राजपूत समाज की तरफ से बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना देते हुए उज्वल भविष्य व विकास की कामनाएं करते है l

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button