हरियाणा- मनोहर सरकार राशन कार्ड धारको को एक ओर तोहफा देने जा रही है। इस बार बीपीएल और एएवाई श्रेणी के उपभोक्ताओं को नवंबर, दिसंबर और जनवरी में राशन डिपो से बाजरा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में सर्दियो मे लोगो केा बाजरा उपलबध करवाने के लिए नई पहल है।DHARUHERA: राजतिलक होते ही अयोध्या में छाई खुशी
जानिए क्या मिलता राशन कार्ड धारको को
स्टेट बीपीएल परिवार को प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं मुफ्त मिल रहा है। नवंबर से एएवाई श्रेणी के परिवार को 17 किलोग्राम बाजरा और 18 किलोग्राम गेहूं मुफ्त मिलेगा। इसी तरह बीपीएल श्रेणी में प्रति सदस्य ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो बाजरा मुफ्त दिया जाएगा। राशन डिपो पर प्रत्येक श्रेणी के बीपीएल परिवार को एक किलोग्राम चीनी साढ़े 13 रुपये में मिल रही है। वहीं, दो लीटर सरसों का तेल 40 रुपये में मुहैया कराया जा रहा है।ELECTION: RWA REWARI के चुनावों को लेकर चुनाव अधिकारी ने ली बैठक
–
तीन महिने मिलेगा बाजरा
नवंबर, दिसंबर और जनवरी में बीपीएल श्रेणी के पात्र परिवारों के 504750 सदस्यों को मुफ्त बाजरा दिया जाएगा। विभाग की ओर से एएवाई श्रेणी के पात्र परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज में 17 किलोग्राम बाजरा और 18 किलोग्राम गेहूं वितरित किया जाएगा। बाजरे को 31 अक्तूबर तक डिपो पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।
बीपीएल परिवारों को नवंबर से जनवरी तक बाजरा मुफ्त में मिलेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने नवंबर से सरकारी राशन डिपो पर सभी बीपीएल परिवारों को मुफ्त बाजरा वितरण का आदेश दिया है। 31 अक्तूबर तक गोदामों से बाजरे का उठान कराकर डिपो पर पहुंचाया जाएगा।- जय यादव, एएफएसओ रेवाडी

















