Haryana: नकद पुरस्कार के लिए खिलाडी 25 जुलाई तक करें आवेदन

रेवाड़ी: सुनील चौहान। हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को अपनी खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी अपना आवेदन 25 जुलाई तक राव तुलाराम स्टेडियम में स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि नकद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी की खेल उपलब्धि एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए। खिलाड़ी आवेदन पत्र हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन व हरियाणा स्पोट्र्स डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आकर आवेदन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती के लिए खिलाड़ी स्वंय जिम्मेवार होगा तथा पूर्ण रूप से सही भरा आवेदन पत्र ही स्वीकार किया जाएगा।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ अपनी खेल उपलब्धियों के सत्यापित प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, डोपिंग एफिडेविट कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, नवीनतम तीन पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पास बुक के प्रथम पेज की सत्यापित फोटो कॉपी जिसमें खाता नंबर, आईएफएससी कोड दर्शाए गए हों, पैन कार्ड की सत्यापित फोटो कॉपी, आधार कार्ड की सत्यापित फोटो कॉपी तथा यूनिक कोड नंबर (ऐच्छिक) इत्यादि साथ सलंग्न करें।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button