Haryana: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीजल व पैट्रोल के बढे दामों के विरोध में किया प्रदर्शन
बावल: सुनील चौहान। बेरोजगारी व भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार जनता से किए हुए वादों पर खरी नही उतर रही है। कोरोना काल की मार के बावजूद आए दिन डीजल व पैट्रोल के दाम दिनोंदिन आसमान को छू रहे है। जिससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है। कांग्रेस पार्टी के हाई कमान के आह्वान पर डॉ एम एल रंगा पूर्व मंत्री के नेतृत्व में हाईवे स्थित पैट्रोल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों को झूठे वादे करते सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन अब लोग इस सरकार से परेशान हो चुके है। कभी नोट बंदी तो कभी मनमाने टैक्स लगाकर आमजन को दिनरात सरेआम लूटा जा रहा है। मंहगाई इस कदर बढ चुकी है कि रोजी रोटी के लिए आमजन भटक रहे है। उन्होंने कहा कोरोना काल जहा लोग पहले ही बरोजगारी से परेशान है, वहीं तेल के दामो मे बढोतरी करके लोगो को ओर भी हताश किया जा रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तेल के दामों में कमी करने की मांग की है।