हरियाणा: सोमवार को कैथल में इनेलो की रैली में एक बार फिर विपक्षी दल एक मंच पर नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस रैली में इनेलो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की जा सकती है। पूर्व उपप्रधानमंत्री की जयंति पर एक बार फिर हरियाणा की धरती सम्मान दिवस के चलते इतिहास दोहराने जा रही है।Royal Enfield: लॅाच से पहली लीक हुई Shotgun 650 व हिमालयन 450 बाइक के इंजन व डायमेंशन, जानिए क्या खास है इनमें
36 साल की याद हुई ताजा
36 साल पहले ताउ देवी लाल की अगुवाई में कांग्रेस के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हुए थे। इस बार यह एकजुटता भाजपा के खिलाफ होगी। कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी में होने वाली सम्मान दिवस रैली में इंडिया गठबंधन के 22 नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है।
रैली स्थल पर बनाए गए हैं तीन पंडाल
अतिरिक्त अनाज मंडी में होने वाली इनेलो की रैली में 3 पंडाल बनाए गए हैं। इनमें से एक मुख्य पंडाल हैं। इसमें देश व प्रदेश से पहुंचे राष्ट्रीय स्तर के नेता पहुंचेंगे। इसके अलावा एक बड़ा पंडाल लोगों के बैठने के लिए बनाया गया है। एक पंडाल वीआईपी गैलरी के रूप में बनाया गया है। इनेलो पार्टी का दावा है कि इस पंडाल में एक लाख से अधिक लोग एक साथ बैठ सकेंगे।
मंच पर तय होगी रणनीति
अभी तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने रैली मेेंं आने को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। इंडिया गठबंधन के इस बिग शो पर अन्य दलों ने भी नजरें जमा ली हैं। रैली की सफलता और रैली में आने वाले नेताओं से ही इनेलो के साथ-साथ इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति तय होगी।
इनेलो के जिला प्रधान अनिल तंवर क्योड़क ने बताया कि मंच पर 50 वरिष्ठ नेताओं के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। चौ. देवीलाल सम्मान दिवस समारोह रैली में I.N.D.I.A गठबंधन के नेता भी पहुंचेगे।
जानिए कौन कौन दिग्गज होंगे शामिल
रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, टीएमसी सांसद डेरक ओ ब्रायन, अकाली दल नेता सुखबीर बादल एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, , माकपा नेता सीताराम येचुरी, रालोद नेता जयंत चौधरी, केसी त्यागी, भाजपा नेता बिरेंद्र सिंह, भीम आर्मी से चंद्रशेखर, शेर सिंह राणा आदि नेता पहुंचेंगे।Political News Haryana: कौन है रंडुआ व पंडुआ, अध्यक्ष उदयभान के बयान से मचा बबाल
तीन हजार वॉलिंयटर संभालेगे मोर्चा
यहां पर जो भी बड़े नेता पहुंच रहे हैं, वे देश के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे। रैली स्थल पर ढाई हजार से अधिक पार्टी वॉलिंयटर तैनात रहेंगे। रैली स्थल पर ही हैलीपेड बनाया गया है। हालांकि आयोजकों का कहना है यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। लेकिन विपक्ष की ओर से राजनीति को लेकर आज कोई बडा ऐलान होने वाला है।
इन स्थानो पर लगाए नाके
अंबाला रोड पर डीपीसी स्कूल वाला बाईपास, करनाल रोड पुल, ढांड रोड चौक, अंबाला रोड बाईपास, चंदाना रोड पर तेजी मान चौक, करनाल रोड नाका, जींद रोड बाईपास, खनौरी-पातड़ा रोड बाईपास, पिहोवा चौक, विश्वकर्मा चौक , प्यौदा-हरसौला रोड बाईपास, पुराना बस स्टैंड चौक, जींद रोड पुल, जींद रोड पर चुंगी पर नाके लगाए गए है।दशहरा पर्व की तैयारियों की लेकर बैठक आयोजित
भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
रेली के चलते दिनभर वाहनो का आवागमन रहेगा। शहर मे जाम नही लगे इसके लिए भारी वाहनो की ए्ंट्री पर रोक लगा दी गई है। यातायात पुलिस ने 15 नाके लगाए हैं। इस दौरान अंबाला रोड पर डीपीएस स्कूल और जींद रोड पर तितरम मोड़ से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इनेलो की राज्य स्तरीय रैली को लेकर सोवार को दिनभर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।