Haryan News: कैथल: हरियाणा के कैथल में (Haryana News) एक बडा मामला सामने आया है। शुक्रवार को आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक पूंडरी थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की आत्महत्या से जुडा मामला मंत्री अनिल विज के समक्ष रखा। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी को गांव के चार युवक काफी समय से छेड़छाड़ और धमकियों के जरिए परेशान सुसाईड कर लिया । लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।Haryan News:
ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil vij) ने तत्काल कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित ASI को मौके पर ही निलंबित करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नाबालिग से जुड़े संवेदनशील मामले में पुलिस की लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती। विज ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई हो, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।Haryan News:
परेशान होकर किया सुसाईड: बता दे कि लगातार उत्पीड़न से दुखी होकर लड़की ने अगस्त माह में आत्महत्या कर ली। पिता ने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद उसने सभी चार युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन मामले की जांच कर रहे ASI संजय ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और कार्रवाई में लापरवाही बरती।Haryan News:
ग्रामीणों ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई होती तो शायद लड़की की जान बच सकती थी। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि केस को दोबारा गंभीरता से जांचा जाएगा और दोषियों को कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी।Haryan News:

















