Haryan crime: कसौला थाना पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव लाधूवास गुर्जर निवासी सुमित उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 2 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहित निवासी गांव संगवाडी जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी आसलवास फ्लाईओवर के नीचे किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित निवासी गांव संगवाडी बतलाया।Haryan crime
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देशी रिवाल्वर व 02 जिन्दा रोंद बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।Haryan crime
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि उसे यह अवैध हथियार गांव लाधूवास गुर्जर निवासी सुमित उर्फ गोलू ने उपलब्ध करवाया था। जो इस मामले में पुलिस ने वीरवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी सुमित उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
















