चंडीगढ़: हरियाणा में रोडवेज बस संचालन और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग एक मोबाइल एप तैयार कर रहा है, जिसके जरिए बसों की रियल टाइम लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकेगी। इसके लिए रोडवेज बसों में जीपीएस लगाने का काम शुरू हो चुका है। विभाग का लक्ष्य है कि अगले दो माह में इस एप का ट्रायल शुरू कर दिया जाए।Haryaan News
जीपीएस से लाइव लोकेशन उपलब्ध होगी: परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को 15 अगस्त तक एप तैयार करने के निर्देश दिए थे। आगामी बैठक में इसकी प्रगति की समीक्षा की जाएगी और यदि सब कुछ योजना अनुसार रहा तो दो माह के भीतर ट्रायल रन कर इसे यात्रियों को समर्पित कर दिया जाएगा। विज ने कहा कि बसों में जीपीएस से लाइव लोकेशन उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर अधिक आसान हो जाएगा।Haryaan News
बेहतर खान-पान व्यवस्था: खान-पान की बेहतर सुविधा के लिए रोडवेज ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच बस स्टैंड को चुना है। यहां टूरिज्म विभाग के सहयोग से बेहतर खान-पान व्यवस्था की जाएगी। यदि यह व्यवस्था संभव नहीं हो पाती, तो रेलवे की IRCTC की तर्ज पर हरियाणा में अलग कॉर्पोरेशन बनाई जाएगी, जो यात्रियों और स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएगी।Haryaan News
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए। साफ-सफाई, खान-पान की गुणवत्ता और डिजिटल सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन प्रयासों के बाद यात्रियों को रोडवेज बस सेवा पहले से अधिक सुविधाजनक और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करेगी।Haryaan News

















