Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां सरकार ने एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने के लिए 8 हजार मकानों को खाली कराकर गिराने की तैयारी कर ली है। जिसके चलते पुनर्वास विभाग की ओर से इन मकानों में रहने वाले लोगों को नोटिस भेज दिया गया है और मकान खाली करने के लिए आदेश दे दिए है।
जानकारी के मुताबिक, पुनर्वास विभाग की ओर से जो नोटिस जारी किया गया है। उसमें घर के मालिकों को घर खाली करने के लिए 10 जुलाई तक का समय दिया गया है। वहीं विभाग की ओर से चेतावनी भी दी गई है कि अगर निर्धारित समय सीमा में मकान सरेंडर नहीं किया गया तो 10 जुलाई के बाद विभाग की ओर खुद कब्जा खाली करा दिया जाएगा।
वहीं नोटिस मिलने के बाद से इन 8 हजार मकानों में बसे लोगों को अपने घर छीनने का डर सताने लगा है। उनका कहना है कि वे पिछले करीब 50 साल से यहां रह रहे हैं। चुनाव में वोट भी डालते हैं, अगर सरकार उनके घर छीन लेगी तो वे कहां जाकर रहेंगे।
वहीं, स्थानी विधायक धनेश अदलखा का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर विभाग को ऐसा नहीं होने देंगे। प्रदेश की सरकार सबके साथ है।
दरअसल, यह पूरा मामला फरीदाबाद में एनआईटी क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी का है। नेहरू कालोनी में करीब 8 हजार लोगों ने अपने छोटे-बड़े मकान बनाए हुए है।

















