HARYANABREAKING NEWSDHARUHERA

Gymnasium: पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास गांव की व्यायामशाला को 7 साल से बजट का इंतजार

औद्योगिक कस्बे में कापडीवास में 7 साल पहले करोडा की लागत से जमीन दी थी, लेकिन बजट के अभाव में व्यायामशाला में काम अधर में लटका हुआ है

Gymnasium : ग्रामीण लोगों को स्वस्थ रखने और गांव के युवाओं को योग के क्षेत्र में बढावा देने के लिए शुरू की व्यायामशालाए केवल कागजो मेंं दम तोड रही है। पूर्व विधायक रणधीर सिंह के गांव कापडीवास में सात साल पहले शुरू हुई व्यायामशाम आज तक पूरी नहीं हो पाई है। आलम यहां तक जो काम किया था वो भी बदहाल होने लगा हैं Dharuhera News

केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए योग को बढ़ावा देने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो पाती। बजट के अभाव में काम अधर में लटका हुआ है।

 

किए गए दे ये दावे: हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया था कि व्यायामशालाओ में योग सहायक, योग कराएंगे और आयुष डिस्पेंसरी में जाकर मरीज़ों को योग के प्रति जागरूक करेंगे। Gymnasium

Gori nagori
Gori Nagori Dance: स्टेज पर कुर्ती उठाकर डांस करने लगी गोरी नागोरी, देखते ही भीड़ ने मचा दिया शोर

इन योग सहायकों को डायटिशियन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे मरीज़ों को खान-पान के बारे में जानकारी दे सकें। लेकिन सब कुछ केवल कागजों में रह गया है।
………..

RAJKUMAR EX SRP KPSमेरे कार्यकाल में दो एकड जमीन दी थी। पंचायति राज विभाग की तरफ से व्यायामशाला में शेड, चारदीवारी, कमरे और शौचालय का निर्माण किया जाना था। चार दीवारी को छोड सब काम अधूरा पडा हुआ है।
राजकुमार, पूर्व सरंपच कापडीवास

 

SRP KPS KHAZANव्यायामशालाओं में देखरेख की जिम्मेदार पंचायती राज विभाग की है। व्यायामशालाओं में सुविधाओं के लिए पंचायत की ओर से विभाग को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। व्यायामशालाओं में सुविधा के अभाव में जमीन खराब हो रही है।
खजान सिंह, सरपंच कापड़ीवास
………

निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को
Rewari News: निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को

 

DR DHRAMENDER KPSपंचायती राज विभाग की ओर से करोडो रूपए की जमीन रोक कर डाल दी है। कोई काम नहीं हो रहा है। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं है। केवल कागजो में ही विकास कार्य हो रहे हैं।
डा धमेंद्र, कापड़ीवास
………

 

vijay kpsसात साल पहले गांव में शुरू हुई व्यायामशाल कोई सुध नहीं ली गई। व्यायामशाला परिसर में झाड़ियां उगी हुई हैं। सफाई के अभाव मे आस पास लोग भी जानवरोंं से भयभीत है।
विजय, कापड़ीवास

Viral News,
Viral News: भिखारी से हुआ 6 बच्चों की मां को प्यार, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button