Bhiwadi News : भारत विकास परिषद की शाखाएं अपने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर शिक्षकों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करती है एवं पुरष्कृत करती है। जिससे गुरुजनों के प्रति उनकी आस्था एवं मनोबल में वृद्धि होती है।
भारत विकास परिषद का भरपूर प्रयास रहता है कि प्रारंभिक अवस्था से ही सभी बालक बालिकाओं के मस्तिष्क में माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति असीम सम्मान का भाव जागृत हो।
इसी कार्यक्रम के तहत यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा में भारत विकास परिषद राजस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रिंसिपल कल्पना यादव की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
विद्यालय के शिक्षक अमृत कौर, ट्विंकल, अरविंद , नीतू और मीनाक्षी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा तथा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साहिल सैनी ,दीक्षा गुप्ता, विष्णु धीमान ,मानस काकरी, हर्षिता और हर्षित को पुरष्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद राजस्थान के अध्यक्ष राकेश सोनी, पूर्वाध्यक्ष नवनीता शर्मा, विनय बंसल, मनोज जैन तथा मीनाक्षी सोनी और क्षेत्रीय मंत्री राकेश गुप्ता मौजूद रहे। एकेडमिक डीन मीनू दुबे, प्रिंसिपल कल्पना यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।