Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सेक्टर-78 और सेक्टर- 80 के बीच की मुख्य सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ- साथ आधुनिक बनाने की दिशा में काम हो रहा है। GNDA द्वारा सड़क निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए टेंडर का प्रोसेस शुरु करेगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 42 करोड़ रुपये आंकी गई है।
दिल्ली- जयपुर हाइवे से सीधी कनेक्टिविटी
वर्तमान में यह सड़क मार्ग तीन लेन का है और ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। इस रास्ते से रोजाना 33 हार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही रहती है।
इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई 2300 मीटर और 84 मीटर चौड़ाई प्रस्तावित है। इसमें 44 मीटर हिस्से में 3-3 लेन की मुख्य सड़क, 2-2 लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ और बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला शामिल होगा।
अगले हफ्ते आमंत्रित किए जाएंगे टेंडर
GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा का कहना है कि इस मुख्य सड़क निर्माण की डीपीआर के लिए अगले हफ्ते टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

















