Haryana News : हरियाणा में सफाई व्यवस्था को लेकर हर वर्ग सक्रिय है। मिलेनियम सिटी में पिछले दो तीन साल से सफाई को लेकर गिर रही रैकिंग कर्मचारियों के गले की फास बन गई है। इसी को लेकर गुरुग्राम की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
आयुक्त ने बताया कि सभी सहायक सफाई निरीक्षकों को अपने काम को एक मिशन दिया गया है उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यानि सफाई को लेकर विभाग ने अब कमर कस ली है।Gurugram News
सफाई निरीक्षकों ने संभाला कार्यभार: गुरूग्राम नगर न्यास में 57 सहायक सफाई निरीक्षकों ने नगर निगम में अपना कार्यभार संभाला। बता दे कि ये सभी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त किए गए है। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने इन सभी को काम के प्रति पूरी निष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। Haryana News
दहिया ने निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के पार्षदों, आरडब्ल्यूए (RWA) प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से संपर्क ताकि मिलकर समस्याओं का समाधान किया जा सके । अगर कोई सीवरेज या अन्य बड़ी समस्या है, तो उसकी जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें
नए निरीक्षकों को अलग-अलग जोन में नियुक्त किया गया है:
जोन-एक: 15
जोन-दो: 14
जोन तीन: 14
जोन चार: 14
आयुक्त दहिया ने सभी निरीक्षकों को सुबह 7 बजे अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में पहुंचने और सफाईकर्मियों की हाजिरी एसडब्ल्यूएम पोर्टल पर दर्ज करने का निर्देश दिया है। उनकी मुख्य जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि कहीं भी कचरा, मलबा या पॉलीथीन न पड़ा हो।Gurugram News
जिम्मेदारियां भी सौंपी Gurugram News
- गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट्स की नियमित सफाई सुनिश्चित करना।
- घर-घर से निकलने वाले कचरे का सही जगह पर पहुंचना सुनिश्चित करना।
- अवैध रूप से कचरा या मलबा डंप करने वालों पर नजर रखना।
- ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और पेयजल के दुरुपयोग से संबंधित नियमों का पालन कराना।Gurugram News

















