मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Gurugram News: अपहरण करके एक किरोड फिरोती मांगने में बडा खुलासा, पुलिस कर्मी ही था इस गेंग का MASTER MINDE

On: October 29, 2024 2:44 PM
Follow Us:

Gurugram News: सेक्टर 15 गुरूग्राम से ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाले अमन और गणेश के अपहरण करके एक करोड की फिरोती मांगने के मामले बडा खुलासा हुआ है। जांच मे खुलास हुआ है कि इस साजिश में गुरुग्राम पुलिस का सिपाही भी शामिल था। टीम ने इस गिरोह कई शातिरो को काबू कर लिया है। Gurugram News

 

अपहरण करके मांगी थी एक करोड़ की डिमांड

सुनील और कुलदीप पुलिस की वर्दी पहनकर ही वहां पर पहुंचे थे। यहां पूछताछ के नाम पर अमन और गणेश को उन्हीं की स्कार्पियो में अपहरण कर पटौदी रोड स्थित अमर कॉलोनी ले गए। आरोपियों ने अमन और गणेश को बंधक बनाकर रखा और एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी। पूछताछ में बडा खुलासा हुआ कि इस गैंग में गुरुग्राम पुलिस का सिपाही आलोक भी शामिल था।

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी के पांच टयूबवलों से केबल चोरी

GUTUGRAM POLICE
हरियाणा के रहने वाले हैं अपहरण करने वाले आरोपित

दोनों कारोबारियों का अपहरण करने वाले सभी छह आरोपित हरियाणा के ही निवासी है। मास्टरमाइंड कुलदीप जींद के इंतल गांव, ऋषिपाल सोनीपत के आवली गांव, दीपक रोहतक के मोखरा, सोनू भिवानी के दिनोद और आलोक भिवानी के तिगड़ाना का है। जबकि दिल्ली पुलिस में सिपाही सुनील मूल रूप से जींद के खरेटी गांव का मूल निवासी है।

क्राइम ब्रांच की टीम अन्य आरोपितों की तलाश में एनसीआर व हरियाणा के अलग-अलग जिलों में रेड मारी ज रही है। हालांकि पकड़े गए आरोपितों के पास से एक सिलोरियो कार बरामद की गई थी, लेकिन स्कार्पियो नहीं मिली। पता चला है इस गेंग से जुडा कोई आरोपी स्कार्पियो लेकर गायब है।Gurugram News

यह भी पढ़ें  Breaking News: राजस्थान में गुर्जर समाज ने ट्रैक​ किया जाम, खूफिया तंत्र फैल

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now