CRIMEGURUGRAMHARYANA

Gurugram: कितना गिर गया इंसान..सजावट के लिए आए गमले भी उठा ले गए

40 लाख की VIP नंबर की गाडी से 400 रूपए के गमले चोरी, वीडियो वायरल
हरियाणा: हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता रमन मलिक ने एक्वी डियो शेयर किया। वीडियो से शेयर होने से ये चर्चा मे आ गया है। यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और G20 सम्मेलन के लिए लाए महज 400 रूपए क गमले चोरी करे ले गए।

लग्जरी कार का नंबर भी VIP है। चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दी है।

जानिए कहां है ​वीडियो:
वायरल वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है। इसमें नजर आ रहा है कि एक VIP कार आकर रुकती है। कार से दो व्यक्ति उतरते हैं। चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं।

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

कितना गिर चुका है इंसान: वीडियो में पौधे चुराने वाले व्यक्ति का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है। पौधे डिक्की में रखने के बाद वह कार लेकर चला जाता है। पूरे देश में कार सवाल की थू थू हो रही है।car chor

जा​निए कोन है कार का मालिक
कार पर हरियाणा का ट्रिपल जीरो वाला VIP नंबर है। कार बीना कुमारी नाम की महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। रमन मलिक के ट्वीट के बाद लोगों ने परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से इसका रिकॉर्ड निकलवाया। इसमें गाड़ी के नाम पर चालान भी पेंडिंग नजर आ रहा है।

गुरुग्राम में चल रही G-20 सम्मेलन की तैयारियां

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर खास किस्म के पौधे भी लगाए जा रहे है। जिससे शहर की सुंदरता को बढ़ाकर विदेशी मेहमानों को इम्प्रेस किया जा सके।

गुरुग्राम में G-20 सम्मेलन की तैयारियां पिछले काफी समय से जोर-शोर से चल रही है। इसमें विदेशों से आने वाले मेहमानों को इम्प्रेस करने के लिए शहर को सजाया जा रहा है।

 

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के जॉइंट CEO एसके चहल ने कहा कि G-20 कार्यक्रम के लिए लगाए गए गमलों को कथित तौर पर चुराने वाले दो लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद मामला उनके संज्ञान में आया है। DLF फेज 3 थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button